मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीनतम तकनीक से लैस अग्नि सीरीज की नई जनरेशन एडवांस मिसाइल अग्नि-पी के सफल उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ के वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि अग्नि-पी मिसाइल अपने लक्ष्य को एक से दो किलोमीटर तक भेदने की मारक क्षमता रखती है। यह न्यूक्लियर बम ले जाने में भी सक्षम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है- “यह स्वदेशी रक्षा क्षमता क्षेत्र में आत्म-निर्भर होने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इस परीक्षण से भारत की सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई है।”