Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से करीब 32 किमी दूर मुंगवानी थाना के दूरस्थ ग्राम लवेरी में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली ने जमकर कहर गया। इस प्राकृतिक आपदा में सास-बहू समेत मकान के बाहर बंधे तीन मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं दो श्रमिक भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरने से सास-बहू सहित मकान के पास में बंधे 3 पशुओं की मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद पिता-पुत्री समेत मक्का बीन रहे दो श्रमिक झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार लवेरी गांव निवासी हाकम पिता तीरथ यादव का मकान खेत पर बना है। गुरुवार की दोपहर घर में मक्का एकत्रित करने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकते हुए गिरी तो पास में मौजूद मुतलाबाई पति तीरथ यादव 65 एवं हाकम की पत्नी रागिनी 25 सहित पास में ही बंधी 2 भैंस व एक पड़ा की मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद हाकम 35 व उसकी करीब 8 माह की बेटी शारदा सहित मजदूरी का कार्य कर रही भारती पति संतोष गौड़ 23 व मनु पति केरी गौड़ 24 वर्ष झुलस गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के इएमटी रामप्रकाश ने पायलट राकेश की मदद से घायलों का मौके पर इलाज किया और सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घटना में बालिका का एक पैर हल्का सा झुलसा है और शेष मरीजों की हालत इलाज के बाद ठीक बताई जा रही है। ये जानकारी मुंगवानी थाना प्रभारी रोहित पटेल ने दी है।