Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के निर्वाचन संपन्न, लक्षीराम इंगले अध्यक्ष एवं छत्रवीरसिंह राठौर महामंत्री बने

नरसिंहपुर।  प्रदेश की राजधानी में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की स्थापना के पचासवें वर्ष में तीन दिन की भारी गहमागहमी के बाद अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष संजय राउत, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय सिंह  की उपस्थिति में शासकीय मान्यता प्राप्त संगठन मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन संपन्न हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए नंद किशोर शुक्ला छिंदवाड़ा, अशोक दीक्षित बालाघाट ,अखिलेश मेहता मंदसौर, महेंद्र जैन दमोह ,मनोज गुप्ता बड़वानी ,श्रीमती ममता राठौर ग्वालियर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

अन्य पदों पर हुए चुनाव में पूर्व अध्यक्ष लक्षीराम इंगले खरगौन,पूर्व महामंत्री छत्रवीरसिंह राठौर भोपाल, पूर्व कोषाध्यक्ष गौतममणि अग्निहोत्री सीधी पुनः इन्हींं पदों पर चयनित हुए। तथा सचिव पद पर अरुण कुमार मिश्रा शहडोल,ओम पाटोदिया राजगढ़, राजीव शर्मा भोपाल ,शेषमणि दुबे पन्ना, विनयसिंह चौहान सीहोर, कुसुम शर्मा नीमच मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवकृष्ण व्यास द्वारा निर्वाचित घोषित किए गए।

पूरे निर्वाचन संपन्न कराने में नरसिंहपुर जिले से संभागीय सचिव एवं मीडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,प्रांतीय आडीटर उमाशंकर अग्रवाल ने मतदान अधिकारी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन किया। मतदान से पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं संगठन मंत्रियों देवकृष्ण व्यास, हीरालाल तिरोले, बृजमोहन आचार्य एवं चंद्रपाल सिंह सेंगर की उपस्थिति में उपवेशन प्रारंभ हुआ।सरस्वती पूजन के बाद सभा में महामंत्री छत्रवीरसिंह राठौर ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष गौतममणि अग्निहोत्री ने आय व्यय का बार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया।

मतदान में प्रांतीय परिषद के 379 में से 331 प्रांतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मतदान पश्चात हुई बैठक में निर्वाचन अधिकारी देवकृष्ण व्यास ने परिणामों की घोषणा की।इस बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्षीराम इंगले एवं प्रांतीय महामंत्री छत्रवीरसिंह राठौर ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं जिसमें शिक्षकों को पदनाम, पुरानी पेंशन बहाली आदि प्रमुख हैं को शीघ्र निपटाने युद्धस्तर पर प्रयास करने की घोषणा की तथा सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।नरसिहपुर से आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,उमाशंकर अग्रवाल, डॉ.सी. एल.कोष्टी,अंचल शर्मा,सत्यप्रकाश त्यागी, संतोष कौरव परवेज अख्तर खान आदि ने प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।