नरसिंहपुर। कोरोना वायरस आख़िरकार तीसरे चरण में पहुँच ही गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या तीव्र गति से बढ़ने की आशंका है। इस चरण में घर पर पूरी तरह से क़ैद रहने के अलावा बचने का कोई उपाय नहीं है। जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह ने शुक्रवार राह करीब 11 बजे जिलेवासियों को जारी अपने बयान में नागरिकों से आव्हान किया कि वे खुद को घरों में कैद कर सभी प्रकार के संपर्क पूर्ण रूप से समाप्त कर दें। यही आपकी सुरक्षा की गारंटी है। अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में 28 मार्च रात 12 बजे से प्रशासन गांवबंदी-मोहल्ला बंदी-गाड़ी बंदी लागू कर रहा है। उन्होंने कहा की मोबिलिटी को न्यूनतम करना हमारा लक्ष्य है। यदि जनता ने टोटल लाक डाऊन की भाँति सहयोग किया तो नरसिंहपुर सुरक्षित रह सकेगा, अन्यथा स्थिति अत्यंत ख़तरनाक और भयावह हो सकती है। कोरोना आपदा प्रबंधन के लिये जनसहयोग आवश्यक है।