Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: ग्लोबल कंपनी के खिलाफ आउटसोर्स कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, बोले- समय पर वेतन नहीं, खतरे में कर रहे काम

नरसिंहपुर। मप्र पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत अधीक्षण यंत्री कार्यालय में सोमवार को आल सर्विस ग्लोबल प्रालि कंपनी मुंबई से संबद्ध आउटसोर्स कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया।

उनका कहना था कि कंपनी की मनमर्जी के कारण उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। न तो कंपनी ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया है, न ही बीमा कराया है। सुरक्षा उपकरण दिए बगैर ही उनसे काम कराया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार कंपनी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को नियत तिथि पर वेतन के साथ-साथ मिलने वाला 583 रुपये का बोनस भी नहीं दिया जा रहा है।

 

उनका आक्रोश इस बात को लेकर अधिक रहा कि कुशल श्रमिक को अर्धकुशल श्रमिक का वेतन मिल रहा है, जो कि टेंडर प्रक्रिया का उल्लंघन है। उनका कहना है कि पूर्व में कार्यरत कंपनी उन्हें हर माह की 7 तारीख को वेतन के साथ तय बोनस भी देती थी। अधीक्षण यंत्री कार्यालय में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी कंपनी ने किसी को को भी नियुक्ति पत्र व बीमा संबंधी दस्तावेज, सुरक्षा उपकरण आदि मुहैया नहीं कराए हैं।

उनका कहना है कि लाइन पर कार्य करने के दौरान हर समय खतरा बना रहता है, ऐसे में यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। कनिष्ठ अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ग्लोबल कंपनी द्वारा पीएफ अंशदान का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। मांगों को लेकर सुपरवाइजर द्वारा भी गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने उच्च अधिकारियों से इन परेशानियों, समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करने की मांग की है। ताकि उनकी आर्थिक व पारिवारिक परेशानियां दूर हो सकें।