हजार किमी तक छिप-छिपकर तेलंगाना से आए हसन, कलीम, जुहूर गोटेगांव में पकड़ाए

लाठगांव के 3 युवकों को छात्रावास में किया आइसोलेट

0

नरसिंहपुर।

भी पैदल तो कभी किसी वाहन में लटककर करीब एक हजार किलोमीटर तक दिन-रात की यात्रा कर तेलंगाना से छिप-छिपकर एक जिले से दूसरे जिले और राज्य की सीमाओं को पार करने के बाद आखिरकार तीन युवकों हसन, कलीम और जुहूर को गोटेगांव के कुंडा पोस्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवा गोटेगांव तहसील के लाठगाँव के रहने वाले हैं।

मामला सोमवार रात्रि का है। झोंतेश्वर चौकी प्रभारी अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि गोटेगांव तहसील के लाठगाँव निवासी हसन खान 18, कलीम पिता सलीम 24 व जहूर पिता शकूर खान 20 वर्ष तेलंगाना के विजयवाड़ा में रहकर मजदूरी का काम करते थे। लॉकडाउन के कारण काम-धंधे बंद हो जाने के कारण इन युवकों के सामने पेट भरने का संकट पैदा हो गया था। इसलिए तीनों हर हाल में अपने घर लाठगाँव के लिए पैदल निकल लिए। सोमवार रात इन तीनों युवकों कुंडा पोस्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। इनसे पूछताछ और पहचान की पुष्टि करने के बाद इन्हें कुम्हड़ाखेड़ा के छात्रावास में ले जाकर 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat