अमरकंटक ने शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य किया प्राप्त

0
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले में धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये गये टीकाकरण अभियान में सभी वर्गों की सहभागिता से अमरकंटक नगर ने अन्य नगरों के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है, जहाँ 4732 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साह से कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। जिले की नगर परिषद अमरकंटक में 15 वार्ड हैं, जिसमें विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची अनुसार 5055 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 4732 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। शेष 47 व्यक्ति बीमारी से ग्रसित होने और 245 व्यक्ति नगर से बाहर निवासरत होने से वैक्सीन नहीं लग सकी। मतदाता सूची में शामिल 32 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

अमरकंटक में टीकाकरण कार्य में जन-प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कोरोना वॉलेंटियर्स, शासकीय अमले, मीडिया साथियों के साथ स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भूमिका रही है। नगर परिषद् अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन (प्रथम डोज) कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat