नरसिंहपुर। करेली रेलवे स्टेशन के पास रोड ओवरब्रिज के काम में जान गंवाने वाले प्रशिक्षु लाइनमैन की मौत के मामले में जीआरपी ने तीन लोगों को आरोपित बनाया है। इसमें जूनियर इंजीनियर व सीनियर लाइनमैन की गिरफ्तारी व जमानत हो चुकी है, लेकिन निलंबित सीनियर सेक्शन इंजीनियर राहुल गोयल अब तक फरार है। मुकदमा कायमी के एक हफ्ते बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसे लेकर जीआरपी गाडरवारा के प्रभारी बालेश्वर प्रसाद पांडे ने नोटिस भेजा है। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद राहुल गोयल को डीआरएम जबलपुर द्वारा निलंबित कर दिया गया था। तब से ये लगातार अवकाश पर चल रहे थे। इनके स्थान पर नए एसएसई की नियुक्ति भी हो चुकी है। अब जबकि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और न्यायालय में मामला जा चुका है, बावजूद इसके एसएसई टीआरडी की गिरफ्तारी न होने से जबलपुर मंडल के मजदूर संघों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वेस्ट्र सेंट्रल मजदूर संघ के सचिव सुनील जाट ने कहा कि जब मुकदमा कायम हो चुका है तो अवकाश का क्या मतलब रह जाता है। उन्होंने जल्द से जल्द राहुल गोयल की गिरफ्तारी की मांग की है।