नरसिंहपुर : अनिल जाट पावर लिफ्टिंग में ऐशियाई गेम्स के लिए चयनित
नरसिंहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही, आवश्यकता है उन्हे अवसर तथा प्रोत्साहन मिलने की। उक्त बात पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष अश्विनी धौरेलिया अन्ना ने पावर लिफ्टिंग में ऐशियाई गेम्स के लिए चयनित अनिल जाट का लाल साहब जाट के निवास स्थल पर सम्मान करते हुए कही। श्री धौरेलिया ने उन्हे अपने स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व जिला सैनिक संघ के अध्यक्ष लाल साहब जाट ने बताया कि अनिल जाट सीहोर जिले के ग्राम श्यामपुर के निवासी हैं और पिछले दिनों राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व बरमान में जिला महिला जाट सभा की अध्यक्ष श्रीमति मिथलेश जाट के निवास स्थल पर राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल जाट का विभिन्न वर्ग के लोगों ने सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ. डीएस पटैल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अनिल जाट राष्ट्रीय स्तर पर 120 किलो भार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं तथा डबल गोल्ड मेडल जीतकर उन्होने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया है और अब वे ऐशियाई गेम्स के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। उक्त मौके पर बीएल जाट, नरवेन्द्र सिंह, नीलेश जाट, हेमेन्द्र शुक्ला, रामनारायण सोनी, नरेश पांडे, सृजन जाट, सोनू पटवा के अलावा कई संगठनों के लोग मौजूद थे।