नरसिंहपुर : रेत खदानों की जानकारी देने में की जा रही आनाकानी – विधायक पटैल

0

नरसिंहपुर। शासन प्रशासन की जनविरोधी नीतियों और गाडरवारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं विधायक गाडरवारा श्रीमती सुनीता पटैल को कांग्रेस के अलावा अनेक संगठनों और बड़ी संख्या में किसानों ने अपना समर्थन दिया। धरना स्थल पर विधायक श्रीमती पटैल ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि संबंधितो के अलावा कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुविभाग अधिकारी राजस्व गाडरवारा से क्षेत्र की वैध रेत खदानों की जानकारी 18 जनवरी 2022 को मांगी गई थी किन्तु अभी तक न जाने क्यों जानकारी देने में आना-कानी की जा रही है। विधायक सुनीता पटैल ने बताया कि इस पत्र में विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत शासन द्वारा कितनी घोषित वैध खदानें कहां-कहां पर हैं और इन रेत खदानों के स्वीकृत चिन्हित स्थल कहां-कहां पर हैं। साथ ही कितने घन मीटर की स्वीकृति दी गई है। प्रत्येक स्वीकृत की गई खदानों का क्षेत्रफल क्या है। इसकी जानकारी 18 जनवरी को मांगी गई थी परंतु आज दिनांक तक यह जानकारी नही दी गई। श्रीमती पटैल ने इस संंबंध में 9 फरवरी 2022 को कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त जानकारी प्रदाय करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर श्रीमती पटैल सहित धरना स्थल पर अनेक कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में उल्लेख मांगो के शीघ्र निराकरण की मांग करते हुए कहा कि अफसोस का विषय है कि जिला प्रशासन इस संंबंध में संवाद करना भी जरूरी नही समझ रहा है। यह हटधर्मिता और मनमर्जी का प्रतीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat