प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की नीतियों के कारण हर वर्ग त्रस्त : एनपी प्रजापति

0

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की नीतियों के कारण हर वर्ग त्रस्त है। अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं, रेत का उत्खनन, विक्रय और परिवहन नियमों के विरूद्ध है। मुख्यमंत्री के दावों और विधानसभा में पारित संकल्प के विरूद्ध जिले में रेत का कारोबार चल रहा है। उक्त बात जनपद मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के चौथे दिन पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने कही। श्री प्रजापति ने शासन-प्रशासन पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस विधायक सुनीता पटैल की मांगो का समर्थन करते हुए अतिशीघ्र मांगो के निराकरण की मांग करती है। विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा ने कहा कि जिलेवासियों को किफायती दरों पर रेत मिलना चाहिए और ओवरलोडिंग हर हाल में रोकना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। किन्तु अफसोस है कि जिलेवासियों को बेहद महंगे दामों पर रेत मिल पा रही है। श्री शर्मा ने मांग की कि वैध खदानों और उनकी सीमा व क्षमता की जानकारी सार्वजनिक होना चाहिए। साथ ही खदानों पर फेंसिंग और कैमरा लगना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी मांग कर रहे हैं कि जिलेवासियों को सस्ते दरों पर रेत मिलना चाहिए परंतु प्रशासन उनकी बातों को भी तबज्जो नही दे रहा है। इससे शासन-प्रशासन की हटधर्मिता और मनमर्जी को समझा जा सकता है। जिले में जुआ के फड़ आबाद हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी ने बताया कि विधायक सुनीता पटैल के पति एवं कांग्रेस नेता सुरेन्द्र पटैल मंछले भैया के स्वस्थ्य होने और विधायक श्रीमती पटैल से चर्चा उपरांत आंदोलन को तेज किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि जिले में अराजकता का माहौल है। किसान प्रताडि़त है और युवा बेरोजगार है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अवैध कार्यो को संरक्षण दे रही है। जिला कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी चंद्रशेखर साहू, चौ. प्रदीप रघुवंशी, डॉक्टर संजीव चांदोरकर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि विधायक सुनीता पटैल के संघर्ष में हम सब उनके साथ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat