Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सेण्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल का बार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरुस्कृत


नरसिंहपुर। जिले की प्रथम अंग्रेजी माध्यम की शैक्षणिक संस्था सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल का कक्षा नर्सरी से चौथी कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम संस्था की संचालिका श्रीमती एसटी क्लॉडियस, प्रबंधक अतुल राजन क्लॉडियस, प्राचार्य श्रीमती प्रीति क्लॉडियस, शिक्षा सम्नवयक प्रफुल्ल पुरोहित, श्रीमती मंजू बाक्सर की उपस्थिति में घोषित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था की संचालिका श्रीमती एसटी क्लॉडियस ने पुरूस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्रीमती प्रीति क्लॉडियस ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। कक्षा पाँचवी से कक्षा ग्यारहवी तक का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को प्रातः 9ः00 बजे घोषित किया जायेगा। श्रीमती मंजू भास्कर ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं की घोषणा करते हुए बताया कि कक्षा नर्सरी में आराध्या सिंह तथा अंशिका विश्वकर्मा ने प्रथम, नायरा दुबे ने द्वितीय, मयंक वर्मा तथा अभिराज नौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा केजी वन में अक्षिता अहिरवार प्रथम, जैक्सन हिरडहर द्वितीय, माइकल मसीम तथा देव मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा केजी टू मेें सृष्टि चड़ार ने प्रथम, सार्थक शर्मा ने द्वितीय अनीका चौकसे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पहली में मनस्विनी श्रीवास्तव ने प्रथम, मैथिली प्रजापति ने द्वितीय तथा परणीती साहू तथा माही शेशवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दुसरी में ख्वाहिश कुंजड़ा ने प्रथम, आशी प्रजापति ने द्वितीय तथा महीन उस्मानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा तीसरी में जागृति साहू ने प्रथम, छवि सेनी ने द्वितीय तथा आराध्या पटैल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में मान्या श्रीवास्तव ने प्रथम, भूमि पटेल ने द्वितीय तथा आयुषी चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्रों को बधाई प्रेषित करते हुए और अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।