नरसिंहपुर: वाहन लूटने वाले अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी को कटनी से किया गिरफ्तार, एक की सरगर्मी से तलाश

0


नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव पुलिस के हाथ अंतर्राजीय वाहन लूटने वाली गैंग के 6 आरोपी हाथ लगे हैं तथा इन आरोपियों के साथ लूट मेें शामिल कुछ आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि कैलाश पटैल उम्र 21 साल निवासी नर्मदा मंदिर के पास गोटेगांव ने थाना गोटेगांव में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पिता वीरन पटैल 21सितम्बर को घर से बुलेरो पिकअप वाहन लेकर निकले थे, उनके द्वारा मोबाईल पर फोन कर बताया था कि वह जबलपुर भाडा लेकर आया हुआ है इसके बाद से उनका मोबाईल बंद है एवं वह घर नही आये है। गोटेगांव पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान  दर्ज कर गुमशुदा की तलाश की गयी। गुमशुदा वीरन पटैल की गुमशुदगी दर्ज कर गोटेगांव पुलिस टीम जबलपुर रवाना की गयी जिसके तलाशी हेतु स्थानीय लोगों से एवं मुखबिरों के माध्यमों से पतासाजी की गयी एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 26 सितम्बर को गुमशुदा को दमोह नाका जबलपुर से तलाश करने में सफलता प्राप्त हुयी। गुमशुदा वीरन पटैल की दस्तयावी उपरान्त उसने पूछताछ पर बताया कि 21 सितम्बर को दोपहर 03ः00 बजे उसके पास सलीम नामक व्यक्ति आया और बोला कि कपड़े की 10 गठरियां गोटेगांव से जबलपुर ले जाना है, जिसके लिए 2600 रूपये में सौदा तया हुआ और वह उसके लेकर जबलपुर चला गया।
गुमशुदा वीरन पटैल एवं सलीम नामक व्यक्ति पिकअप वाहन से दमोह नाका जबलपुर पहुंचे वहां पर सलीम के दो अन्य साथी जुल्फीकार एवं अफसर खान मिले फिर इन तीनों ने वीरन पटैल को दो बार चाय पिलाई वीरन पटैल दूसरी बार चाय पीने के दौरान वेहोश हो गया। वीरन पटैल द्वारा यह बताया गया कि उसे जब होश आया तो वह सुधा अस्पताल जबलपुर में इलाजरत था। आरोपियों द्वारा उसका पिकअप वाहन, हाथघडी, गले की चैन, अगूठी, मोबाईल एवं अन्य सामग्री लेकर भाग गये थे। आरोपियों द्वारा वीरन पटैल के साथ नशीला पदार्थ देकर उसके साथ लूट करने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 638/2021 धारा 365, 328, 379, 34 भादवि पंजीवद्ध कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी गोटेगांव पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश चोरिया, उनि विजय द्विवेदी, आरक्षक उमेश, आरक्षक सतेन्द्र, आरक्षक प्रेमशंकर, आरक्षक पवन, सैनिक शीतल की टीम का गठन किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतसाजी हेतु गठित की गयी टीम द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अध्यन किया गया, मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी एवं तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया गया जिसके परिमस्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी घटना को अंजाम देकर कटनी की ओर भागे है सूचना प्राप्त प्राप्त होते ही टीम को कटनी रवाना किया गया जिस पर आरोपी सलीम खान, मुख्य आरोप जुल्फीकार सैफी उर्फ जुल्फी उर्फ सोनू निवासी पुरानी दिल्ली हाल निवासी कटनी को गिरफ्तर करने में सफलता प्राप्त हुयी जिनसे पूछताछ पर उनके साथ अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात बतायी। आरोपियों द्वारा बताये अनुसार अफसर खान राजेश कोष्टा, जावेद कुरैशी एवं शेख आसिक को भी गिरफ्त में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये लूटा गया वाहन जावेद कुरैशी के कब्जे से बरामद किया गया एवं अन्य सामग्री अन्य आरोपियों के कब्जे से वरामद की गयी।
लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कबूल किया गया कि उन्होने प्रदेश के अन्य जिलों सागर, दमोह, भोपाल में नशीले पदार्थो का उपयोग कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है साथ ही प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) नागपुर (महाराष्ट्र) मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छत्तीसगढ) से भी चार पहिया वाहनों को लूटा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat