वन विभाग और ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से आयोजित हो रहे अनुभूति कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूचि दिखाई जा रही है। बुधवार को राजधानी भोपाल के लाम्बाखेड़ा स्थित शासकीय शालोम विद्यालय भोपाल के 28 विद्यार्थियों (स्पेशल चाइल्ड ऑफ मेनल्टी चेलेंज्ड) और 21 विद्यालयीन स्टाफ सहित 49 प्रतिभागी वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों से रू-ब-रू हुए।
“अनुभूति” कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. एस.आर. बाघमारे सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक और वन विहार के सहायक संचालक श्री ए.के.जैन ने विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण और वन्य प्राणियों के कट-आऊट्स के जरिए रोचक गतिविधियों से अवगत कराया। अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थियों को अनुभूति बैग, कैप, पठनीय सामग्री, स्टीकर/पोस्टर, की-रिंग बैच प्रदान किए गए। स्पॉट-क्विज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी को पुरूस्कार दिए गए।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में इसी कार्यक्रम में चौथा शिविर गुरूवार को वन विहार में आयोजित होगा।