नरसिंहपुर : अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश
नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के परिवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने के लंबित प्रकरणों का संबंधित अधिकारी तत्काल निराकरण करें। साथ ही इस संबंध में प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें।
कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न समय सीमा की बैठक में कोरोना वायरस/ कोविड- 19 के संक्रमण से शासकीय सेवक के दिवंगत होने पर अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की प्रगति की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी से ली। उन्होंने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्र बढ़ाने का प्रस्ताव देने के निर्देश दिये और खरीदी की प्रगति, किसानों को एसएमएस करने आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जनसामान्य की मूलभूत सुविधाओं, जरूरतों और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण तत्परता से समय सीमा में सुनिश्चित किया जावे।
बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, संयुक्त कलेक्टर जीसी डेहरिया, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख और अन्य अधिकारी मौजूद थे।