Khabar Live 24 – Hindi News Portal

अपहरण मामले में फरार 3 आरोपित दतिया व सागर से गिरफ्तार

नरसिंहपुर। करेली में एक युवक का अपहरण करने के मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने दतिया व सागर से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तीन फरार थे जिनकी तलाशी करने पुलिस कई दिनों से जुटी हुई थी।
करेली में बीते वर्ष 17 नवंबर को अंकित पिता आनंद कुमार गुप्ता 28 साल निवासी साकेत नगर कालोनी गणेश वार्ड करेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने मोटर वर्कशॉप में काम कर रहा था। उसी समय एक आदमी आकर अपनी गाड़ी सुधारने बोला व गाड़ी दिखाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया और अपने 4 अन्य साथियोें के साथ कार में डालकर करेली से सागर की तरफ ले गया। साथ ही गाली-गलौंच कर मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी व झिरा घाटी में छोड़ दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। फरार तीन आरोपितो की पतासाजी व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा थाना प्रभारी करेली अनिल सिंघई, एसआइ अनिल अजमेरिया, वरिष्ठ आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, महेन्द्र बसेड़िया, आरक्षक राजेश बागरी, सतेन्द्र सिंह बागरी, रामराव पवार, साइबर सेल आरक्षक संजय ठाकुर की टीम गठित की थी। टीम द्वारा आरोपितों के संबंध में सूचनाएं एकत्र की गई। प्रकरण के मुख्य आरोपित कल्लू जाट व रवि परिहार बाहर रहकर जगह बदल रहे थे। दो दिन से आरोपिता इंदरगढ जिला दतिया में होने की खबर मिलते ही पुलिस ने 11 जनवरी की रात दतिया में दबिश देकर मुख्य आरोपित जितेन्द्र उर्फ कल्लूू पिता सुरेन्द्र जाट 40 साल निवासी वार्ड नं. 7 इंदरगढ, रवि पिता राधेश्याम परिहार 29 साल निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ थाना इंद्रगढ जिला दतिया को पकड़ा। वहीं तीसरे आरोपित मनमोहन उर्फ मामा पिता संतोष विश्वकर्मा 30 साल निवासी बरोदिया थाना मालथौन जिला सागर को बरोदिया से गिरफ्तार किया।