Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : 14 बर्षीय किशोरी का अपहरण कर शादी करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में

नरसिंहपुर।    ठेमी थाना क्षेत्र से अपहृत 14 बर्षीय एक किशोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक सहित उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। युवक ने जब किशोरी का अपहरण किया तो उसके माता-पिता ने किशोरी से ही अपने बेटे की शादी करा दी और परतापुर के जंगल में झोपड़ी भी बनवा दी। जिससे बेटा पुलिस की नजरों से बचा रहे। किशोरी और आरोपी की तलाशी में सिवनी, छपारा, लखनादौन, हर्रई, छिंदवाड़ा के साथ नागपुर तक पहुंची और निराशा हाथ लगी। लेकिन परतापुर जंगल से पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
ठेमी थाना थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है। थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण मामले में ग्राम बम्होरी निवासी एकम चौधरी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण कायम किया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआइ सरोज रामसखा, प्रधान आरक्षक सतीश राजपूत, आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, रोहित चंपुरिया, लक्ष्मण उइके, सैनिक शंकर, सोनम रजक, देवयानी राजपूत की टीम के साथ कई स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम संदेह के आधार पर सिवनी, छपारा, लखनादौन, हरई, छिंदवाडा एवं अन्य स्थानों पर भी पहुंची। मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि आरोपी नागपुर में है तो टीम को नागपुर रवाना किया लेकिन यहां पता चला कि वह यहां से अन्य स्थान पर चला गया है। इसी दौरान पता चला कि आरोपी एकम के पिता तोफान चौधरी व मां सुमनबाई ने अपहृत किशोरी के साथ एकम की शादी कराकर नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा सीमा पर लालपुल से लगे परतापुर जंगल में बसा दिया है। सूचना पर टीम द्वारा दबिश देकर किशोरी को दस्तयाब किया और आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि एकम उसे लालच देकर ले गया था और लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया, घर वालों से मिलने नहीं दे रहा था। एकम व उसके पिता तोफान, मां सुमनबाई उसको जबरन जंगल में रोककर रखे हुए थे। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 363, 366, 368, 376, 376 (3), 376 (2) (एन) 34 भादवि एवं पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।