हरदा के खिरकिया में स्टेडियम और नवीन बस स्टैंड का निर्माण होगा
खिरकिया विकास के आधा दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी
हरदा। जिले के खिरकिया में स्टेडियम और नवीन बस स्टैंड का निर्माण होगा। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि खिरकिया नगर परिषद के आधा दर्जन से अधिक विकास के प्रस्ताव पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे खिरकिया के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
स्टेडियम निर्माण से खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी और उन्हें अपने खेल को निखारने और कौशल उन्नयन में सहायता मिल सकेगी। बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने से खिलाड़ी हरदा का नाम देश और प्रदेश में रोशन कर सकेंगे। इसी प्रकार नवीन बस स्टैंड के निर्माण से क्षेत्रवासियों को निश्चित इसका लाभ प्राप्त होगा । मन्त्री श्री पटेल ने खिरकिया मुख्य नगर परिषद अधिकारी आत्माराम सांवरे को प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण, सड़क निर्माण, हाट बाजार निर्माण और नवीन बस स्टैंड निर्माण के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।