मानसिक रोगी बुजुर्ग के साथ प्रधान आरक्षक ने की मारपीट, डंडे से मारमार कर किया अधमरा, लोगों ने की आरक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
बुजुर्ग टूटा हाथ
नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने एक वृद्ध मानसिक रोगी के साथ मारपीट कर अपनी वर्दी का रौब दिखाया। आरक्षक ने बुजुर्ग को इतना मारा कि उस मार से बुजुर्ग का हाथ टूट गया। मारपीट कर रहे प्रधान आरक्षक को वहां मौजूद महिलाओं ने रोकने का प्रयास भी किया किन्तु वर्दी की गरमी में उसने मौजूद वहां किसी भी व्यक्ति की ना सुनी और बुजुर्ग को तब तक मारा जब तक वह अधमरा ना हो गया। इस घटना के विरोध में नगर के लोगों द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर प्रधान आरक्षक पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि नगर के वार्ड क्र.6 के निवासी गनेष पिता दयाराम साहू 51 वर्श रविवार को रात के 8 बजे अपने घर के पास चबूतरे पर बैठा था। इसी बीच वार्ड में रहने वाला प्रधान आरक्षक चेतराम चैधरी वहां आया और अपनी वर्दी की अकड़ दिखाते हुए बिना कुछ कहेण्सुने गनेश के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। प्रधानआरक्षक ने उसे इस तरह बेरहमी से पीटा की वह अधमरा होकर बेहोश हो गया। घटना को आसपास की महिलाओं ने देखा और रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रधानआरक्षक ने किसी की बात नहीं सुनी और वृद्घ को पीटता रहा। तभी वहां वार्ड में रहने वाले संतोष शर्मा पहुंचे और किसी तरह वृद्घ को बचाया और उसे सामुदायिक अस्पताल भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर कर दिया गया।