नरसिंहपुर: मोटी कीमत लेकर बेचे प्लाट, 1 साल का था वादा पर 10 साल में भी नहीं बनाई सड़क

0

नरसिंहपुर। सड़क, पानी, बिजली का नक्शे में सब्जबाग दिखाकर रहवास के लिए प्लाट बेचने वाले कई कॉलोनाइजर खुलेआम धोखाधड़ी कर रहे हैं। आम आदमी की गाढ़ी कमाई ऐंठने के बाद ये सीधे मुंह बात भी नहीं करते। ऐसा ही उदाहरण जिला मुख्यालय की अरमान कॉलोनी में देखने को मिल रहा है। जहां कॉलोनी की अनुज्ञा शर्तों के अनुसार कॉलोनाइजर को 1 साल में पक्की सड़क- नाली बनाकर देना था, लेकिन 10 साल बीत गए कॉलोनीवासियों को ये सुविधा अप्राप्त है।


नगरपालिका सीमा अंतर्गत यादव कॉलोनी से लगकर जरजोला रोड पर स्थित अरमान नगर के रहवासी पक्की सड़क की मांग को लेकर पिछले 10 साल में कई बार कॉलोनाइजर नईम पिता अब्दुल कादिर खान से मिलकर उन्हें उनका वादा याद दिला चुके हैं। कॉलोनाइजर अपने वादे को पूरा करने के बजाय बातों का झांसा देता आ रहा है। नागरिकों के अनुसार वे इस मामले की पिछले 10 साल में कई बार शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके कई अधिकारी बदले लेकिन संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे वादाखिलाफी करने वाले कॉलोनाइजर के हौसले बुलंद हो गए। हालात अब ये है कि कॉलोनाइजर अपना लिखित वादा भी भूल चुका है। कॉलोनीवासी खुद को लूटा-पिटा महसूस कर रहे हैं।


नामजद कर रहे शिकायत
अरमान नगर के वाशिंदे पिछले 10 साल में कलेक्टर, एसडीएम, नगरपालिका में कई दफे कॉलोनाइजर नईम खान की नामजद शिकायत कर चुके हैं। पहली दफा स्थानीय रतन कश्यप, मनोज विश्वकर्मा रामकिशोर, अशोक ममार आदि प्रमुख लोगों ने 11 जुलाई 2011 को तत्कालीन कलेक्टर के नाम कॉलोनाइजर नईम खान के विरुद्ध शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि कॉलोनाइजर ने वर्ष 2007 में प्लाट देते वक्त 1 साल के भीतर सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन नियमों को ताककर पर रखकर कॉलोनाइजर ने सड़क नहीं बनाई। इसके बाद आने वाले वर्षों में भी निरंतर शिकायतें होती रहीं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में 17 नवंबर 2020 को भी कलेक्टर, एसडीएम नरसिंहपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नरसिंहपुर विधायक के नाम स्थानीय निवासी जमनाबाई, नीलू गुप्ता, देवी प्रसाद कहार, हरिओम दुबे, नारायण सेन, मुकेश दीक्षित समेत 2 दर्जन लोगों ने कॉलोनाइजर की नामजद शिकायत दी। उन्हें प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई का भरोसा मिला जरूर लेकिन 2 माह बाद भी हालत जस के तस हैं।


कच्ची सड़क पर गहरे गड्ढे
अरमान नगर में पक्की सड़क न बनने के कारण यहां के रहवासियों का आवागमन बेहद कष्टकारी हो गया है। यहां की कच्ची सड़क पर कहीं-कहीं तो 5-5 फ़ीट के गड्ढे हो चुके हैं, जिसमें बेतरतीब कच्ची नाली का गंदा पानी हर समय भरा रहता है। बारिश के दिनों में तो यहां बने मकानों के बच्चे कीचड़ के कारण स्कूल तक नहीं जा पाते। जहरीले जीव-जंतुओं का यहां डेरा हो जाता है। सड़क पर हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। अरमान नगर के नागरिकों ने कलेक्टर वेदप्रकाश से कॉलोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई करने और कॉलोनी में पक्की सड़क का निर्माण करने की मांग की है।

हमें कॉलोनी के संबंध में शिकायत मिली है। मैंने आरआई को जांच का जिम्मा सौंपा है। चार-पांच दिन में रिपोर्ट आते ही कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
राधेश्याम बघेल, एसडीएम नरसिंहपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat