गिरफ्त में हत्याकांड के आरोपित, पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

बचई हत्याकांड के आरोपी गिरफतार

0

 नरसिंहपुर। बचई गांव में 29 जून की रात गांववालों पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर एक की हत्या व एक अन्य को मरणासन्न् करने वाले दोनों आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इन्हें पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी अजय सिंह ने नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
शुक्रवार को मुंगवानी पुलिस ने आरोपितों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपितों के नाम रवि शर्मा निवासी सिलोड़ी जिला कटनी व कृष्णकांत पटैल निवासी पड़ाव पनागर जबलपुर बताए गए हैं।
मुंगवानी पुलिस के अनुसार बीती 29 जून की रात बचई गांव में ग्रामीणों द्वारा ये पूछने पर कि बेवजह क्यों घूम रहे हो, इस पर दोनों आरोपितों ने चाकू से हमलाकर भ्ाूरा उर्फ राजेश रैकवार की हत्या कर दी थी। जबकि विनोद कुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे। वारदात स्थल से पुलिस ने आरोपितों की बाइक एमपी 20 एनक्यू 5372 को जब्त किया था। नवागत एसपी अजय सिंह ने एएसपी राजेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक शशिकांत सरयाम के मार्गदशर््ान में थाना प्रभारी स्टेशन गंज महेश सुनैया, एसई भगवानदास तिवारी, संजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, विक्रम परमार, आरक्षक संजय मिश्रा, देवेंद्र, लक्ष्मी नगपुरे की टीम गठित कर आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।
शुक्रवार को दोनों आरोपित आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित कृष्णकांत के जूते व घटना में प्रयुक्त चाकू, पेंट-शर्ट, मोबाइल आदि जब्त किया। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल लिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat