उन्होंने संबंधित दुकानदारों को स्वमेव अतिक्रमण हटाने की सीख देते हुए कहा कि समय अवधि में उनके द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रशासनिक गतिविधियों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर पंकज एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर सिंह को सड़क के दोनों ओर हुए अतिक्रमण को भी मुक्त कराते हुए दूषित जल निकासी के लिए नाली- नालो की साफ-सफाई कर चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए हैं।
ताकि सड़क की निर्धारित चौड़ाई का उपयोग आवागमन हेतु हो सके।
विदिशा शहर के पांचों बढ़े चौराहों का सौंदर्यीकरण व अतिक्रमण मुक्त करने की पहल की जा रही है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रीमती सरोज के अलावा नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा राजस्व विभाग का अमला साथ मौजूद था