Khabar Live 24 – Hindi News Portal

आर्थिक तंगी से जूझ रहे अतिथि शिक्षक, सेवा में वापस लेने मांग

नरसिंहपुर। शुक्रवारको संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। 6 सूत्रीय ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि कोरोना संकट काल में अतिथि शिक्षकों के पास रोजी-रोटी का साधन नहीं है, आर्थिक तंगी है। अतिथि शिक्षकों को वापिस स्कूलों में सेवा में लिया जाए साथ ही लॉकडाउन अवधि का मानदेय भुगतान जीविका निर्वहन के लिए किया जाए। संघ के अध्यक्ष एसके सोनी के साथ ज्ञापन देने आए अतिथि शिक्षकों ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्थाई कर्मचारियों के साथ ही अपने अस्थाई कर्मचारियों को दीपावली बोनस, एरियर, भत्ते और रुका हुआ वेतन आदि का भुगतान कर रही है। राहत पैकेज दिए जा रहे हैं लेकिन अतिथि शिक्षकों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हें स्कूलों में वापिस नहीं बुलाया जा रहा हैं जबकि सत्र जुलाई से ही चालू हो गया है। ज्ञापन मंे नियमितीकरण सहित अन्य समस्याओं को भी बताया गया है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र नेमा, मोहम्मद फारुख खान, विनोद मेहरा, सोनू मेहरा ,संजय, अशोक जाटव, अरुण पाठक, सचिन शर्मा, सुनील विश्वकर्मा आदि प्रमुख रहे।