इसके पास से भारी नकदी समेत करीब 20 एटीएम और 48 हजार रुपए से अधिक नकदी बरामद किए गए हैं। आरोपी का नाम रूपेेंद्र पिता उमेश दुबे ठेमी थाना के ग्राम चंदपुरा बताया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह नरसिंहपुर और गोटेगांव क्षेत्र में बीस से ज्यादा घटनाएं कर चुका है और करीब ढाई लाख रुपये की चपत उसने लोगों को लगाई है। पुलिस अब गोटेगांव क्षेत्र में उसके सहयोगी की तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना के एसआई जितेंद्र गढ़ेवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसा निकालने जाने की घटनाएं बढ़ रही थीं। पिछले माह 11, 19 एवं 25 जून को हुई घटनाओं के बाद जब संबंधित स्थानों के आसपास के सीसीटीवी फुटैज की जांच की गई तो आरोपी की पहचान हुई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नरसिंहपुर के अलावा गोटेगांव में भी इस तरह की घटनाएं करता था। पुलिस गोटेगांव में उसके सहयोगी की तलाश कर रही है। साथ ही आरोपी से जो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं उनकी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर खातों से रकम निकालने के साथ ही ऑनलाइन खरीदी में भी पैसा उड़ाया है।