करेली। रविवार को उत्कृष्ट स्कूल परिसर में वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् स्व. किशोरीलाल नेमा स्मृति ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर रास सदस्य श्री सोनी ने कहा कि गुरुदेव शिल्पकार थे, नगर की हर रचना में समाहित थे, वे सही मायनों में ऋषि थे, नगर की चेतना के संवाहक थे, उन्होंने जिस शिष्य के निर्माण की जो कल्पना की, उसे वह बनाया। उनके नाम ऑडिटोरियम का निर्माण समाज द्वारा कृतज्ञता स्तंभ स्थापित करना है, उनका नाम आचरण की शिक्षा देगा।
रास सदस्य श्री सोनी ने कहा कि नगर की चार पीढ़ियों ने यहां शिक्षार्जन किया है। अध्ययन विचार-विमर्श के लिए उपयुक्त स्थान की आवश्यकता की पूर्ति हुई है। ऑडिटोरियम विद्यालय की आत्मा बनेगा। श्री सोनी ने निर्माण कार्य के लिए एनटीपीसी का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन से स्कूल की बाउंड्री वॉल, गेट व्यवस्थित करने सहित स्कूल को आइडियल बनाने कहा।
कार्यक्रम अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष पीएल राय ने कहा कि कैलाशजी एक-एक कर नगर की कमियां दूर कर रहे हैं। गुरुजी के नाम भवन श्रेष्ठतम पहल है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार नारायण श्रीवास्तव ने रास सदस्य श्री सोनी को संस्कृति से जुड़ा व्यक्तित्व बताया। स्व. नेमा के नाम से निर्माण ऑडिटोरियम की सार्थकता है। श्रेष्ठ रंगकर्मी के नाम रंगमंच के निर्माण के लिए श्री सोनी साधुवाद के पात्र हैं। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक शंकरलाल अग्रवाल, वरिष्ठ नेता कोदूलाल पटेल, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, सुरेश नेमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत चौहान मंचासीन रहे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती पूजन विद्यालय के प्राचार्य अरविंद वर्मा ने किया।
अतिथियों का स्वागत सांसद प्रतिनिधि मनोज नेमा, आरइएस के कार्यपालन यंत्री खुमान सिंह मालवीय, विजय नेमा, केदार नेमा, राजेंद्र शर्मा, योगेश सोनी, सुनीता तिवारी, आशुतोष नेमा गोल्डी, जितेंद्र स्वामी, प्रखर दुबे, चंचल गुप्ता, अंकित दीक्षित, अभिषेक रघुवंशी, कृपाल सिंह आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन उदय सिंह ठाकुर ने एवं आभार प्रदर्शन रास सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषी ने किया।