Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: नर्मदा समेत अन्य नदियों में मशीन से खनन मंजूर नहीं, गोटेगांव, करेली, तेंदूखेड़ा में कराएं फोटोग्राफी

नरसिंहपुर। जिले में रेत का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण रोकने के साथ ही खनिज परिवहन में लगे वाहनों भी जांच होगी। जिन डंपरों की डाला बॉडी बढ़ी हुई मिलेगी उसे कटवाया जाएगा। नर्मदा सहित अन्य नदियों में कहीं मशीनों से खनन होगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी। सोमवार को हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह सब कार्रवाई करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कार्रवाई के लिए सूचना तंत्र को भी मजबूत करने कहा गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर वेदप्रकाश ने निर्देशित किया कि नर्मदा नदी एवं अन्य नदियों के घाटों में रेत खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण की सतत कार्रवाई कर अवैध खनन, परिवहन, भंडारणकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सूचना तंत्र मजबूत किया जाए। अवैध परिवहन, भंडारण पाए जाने पर तथा नर्मदा नदी में मशीनों के उपयोग होने, अवैध उत्खनन होने पर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित करें। तहसील गोटेगांव, करेली एवं तेंदूखेड़ा स्थित नर्मदा नदी के घाटों पर कार्रवाई के दौरान फोटोग्राफ लिए जाएं। सचिव-पटवारी को निर्देशित करें कि जांच कार्रवाई के दौरान वीडियो कॉल कर वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएम नरसिंहपुर व गोटेगांव प्रतिदिन नर्मदा नदी में जांच कार्रवाई के फोटोग्राफ कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करें।
10 डंपरों की कटवाई डाला बॉडी: प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा ने बताया कि जिले में शासन के निर्देशानुसार 11 रेत जांच नाके संचालित हैं। कलेक्टर ने उक्त जांच नाकों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर जांच कार्रवाई करने निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा को निर्देशित किया कि खनिज अमले द्वारा जिले में स्वीकृत खनिज पट्टा एवं खनन पट्टा का स्थल निरीक्षण समय-समय पर संयुक्त रुप से करें। अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। कलेक्टर ने सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर पर मॉनीटरिंग कर अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार जांच कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करें। ग्राम गोटीटोरिया की वन भूमि से चोरी हो रहे कोयला खनिज की जांच वनमंडाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से की जाकर नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा ने बताया कि 10 डंपरों की डाला बॉडी कटवाई गई है। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी- जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि डंपरों में बढ़ाई गई डाला बॉडी पाए जाने पर बॉडी को तत्काल भार क्षमता अनुसार कटवाने की कार्रवाई करें।