नरसिंहपुर: झांसीघाट नर्मदा में चल रहा था अवैध खनन, संयुक्त टीम को देख मशीनों को तोड़कर भागा माफिया
इनका ये है कहनाजिले में 1 जुलाई से रेत का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके हमें ये शिकायतें मिल रहीं हैं कि अचिंहित व प्रतिबंधित नदी घाटों पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम का गठन कर झांसीघाट में दबिश दी थी। यहां से कुछ मशीनें जब्त की गईं हैं। इन्हें चलाने वाले फरार हो गए हैं। इन्होंने मशीनों को तोड़फोड़ दिया है, जिसे सुधरवाने मैकेनिक बुलवाए गए हैं। मशीन मालिकों की पहचान के बाद उन पर एफआईआर होगी।ओपी बघेल, जिला खनिज अधिकारी, नरसिंहपुर।