नरसिंहपुर: अवैध रेत के विवाद में फिर फूटे सिर, दुकान में तोड़फोड़, 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
नरसिंहपुर। जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम हैं। सोमवार को सालीचौका चौकी के ग्राम पनागर में दो पक्षों में जमकर लाठी, गन्न्ा काटने वाले लोहे के कोता से मारपीट होने से एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मंे दोनों पक्षों से चार लोगों को चोट आई है। पुलिस ने घटना में काउंटर मामला दर्ज किया है। वहीं अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां भी पकड़ी है।
बताया जाता है कि सालीचौका क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिहवन चरम पर हैं। जिसमें प्रशासन की भूमिका भी संदेहास्पद बनी है। जिससे क्षेत्र में लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि धनलक्ष्मी कंपनी के कुछ लोग स्थानीय लोगांे से सांठगांठ कर बिना रायल्टी के रेत का परिवहन कराते हैं जिन्हें ग्रामीणों के दबाब में पुलिस पकड़ती है तो कंपनी द्वारा बाद में रायल्टी जारी कर दी जाती है। वहीं अन्य ग्रामीण रेत का परिवहन करते हैं तो उनके खिलाफ कंपनी के नुमाइंदे प्रशासन से कार्रवाई करा देते हैं। बताया जाता है कि सोमवार को हुए झगड़े की वजह भी कंपनी और पुलिस की यही कार्यप्रणाली हैं। धनलक्ष्मी कंपनी के कुछ लोग पनागर निवासी श्रीराम गुर्जर के दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर थाने ले जाए और दोनों वाहनों के खिलाफ प्रकरण बनाने पुलिस पर दबाब बनाया। वहीं रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जिसे कंपनी के लोग चलवा रहे हैं उसे ग्रामीणों ने पकड़वा दिया लेकिन पुलिस रेत से भरी ट्राली को मौके पर ही छोड़कर ट्रैक्टर लेकर चौकी आ गई, जिससे दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र भिजवाया। सालीचौका चौकी प्रभारी के अनुसार मामले में गोलू चौकसे की रिपोर्ट पर श्रीराम गुर्जर, शिव सिंह गुर्जर एवं उमेद सिंह के खिलाफ मामला कायम किया है। वहीं दूसरे पक्ष से उमेद गुर्जर की शिकायत पर गोलू चौकसे एवं अरविंद चौकसे के खिलाफ प्रकरण बनाते हुए जांच में लिया है। पुलिस ने रेत से भरी ट्राली भ्ाी चौकी में रखवा ली है।
सगुनघाट से रेत लेकर आ रही दो ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त: करेली पुलिस ने नर्मदा के सगुनघाट से रेत लेकर आ रहीं दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा है। साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। करेली पुलिस ने बताया कि रांकई निवासी जावेद खान की दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में सगुन घाट से रेत भरकर लाई जा रही थी। मामले में धारा 379, 414 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।