Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी अमले ने पकड़ी कच्ची शराब, शहर में भी हो अवैध शराब के विक्रय पर कार्रवाई

नरसिंहपुर। लंबे के समय के बाद आज आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब संग्रहित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई, वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने वालों व संग्रहित करने वालों पर। जबकि जिले में अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री भी अवैध तरीके से अनवरत जारी है। ऐसे में अभियान चलाकर आबकारी विभाग का अमला महज खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य से विमुख होता नजर आता है। हकीकत में शहर में तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब आसानी से मिल जाती है। लॉक डाउन में तक सुराप्रेेमियों को अंग्रेजी शराब व देशी शराब आसानी से मिली। लॉक डाउन के शुरूवाती दौर में जरूर शराब संग्रहण व बिक्री पर तात्कालीन कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कार्रवाई की थी। उपर से दबाब पड़ने पर जरूर ऐसे दो चार छोटे मोटे केस बना कर आबकारी अमला अपने कर्तव्यों का दिखावा जरूर कर देता है। कार्रवाई के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब पकड़कर खानापूर्ति कर दी जाती है। ऐसी ही कार्रवाई आज 9 जुलाई को आबकारी विभाग के अमले ने कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के अनुसार अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान के तहत् की गई। इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम अगरिया दफाई, बड़गुवां और चीलाचौंद में सामूहिक दबिश देकर 510 किलोग्राम महुआ लाहन और 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार जैन, मुख्य आरक्षक सदर बरकड़े, आरक्षक गोपाल सिंह राजपूत व दीपांश चौकसे मौजूद थे।