नरसिंहपुर: ग्राम पंचायतों में होंगे चौपाल कार्यक्रम आयोजित
नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत आवास स्वीकृति एवं निर्माण के लिए आवास सुविधा पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने पखवाड़ा मनाये जाने के लिए दल का गठन किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड पंचायत अधिकारी, संबंधित उपयंत्री, सहायक विकासखंड अधिकारी/ पंचायत समन्वयक अधिकारी, राजस्व अधिकारी/ पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक संबंधित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर शाम/ रात्रि को संबंधित ग्राम पंचायत में चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
सायं/ रात्रि कालीन चौपाल जनपद पंचायत बाबई चीचली की ग्राम पंचायत खड़ई में दो मई को, भिलमाढाना तीन मई को, चांदनखेड़ा 4 मई को, मोहपानी 5 मई को, छैनाकछार ए 6 मई को व पनारी में 7 मई को, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत बिचुआ में दो मई को, सिरसिरी में तीन मई को, पलोहाबड़ा में 4 मई को, तूमड़ा में 5 मई को, चामचौन में 6 मई को व बोदरी में 7 मई को, जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत खापा में दो मई को, पिपरिया में तीन मई को, लिघारी में 4 मई को, मुंगवानी में 5 मई को, कोदरास में 6 मई को व मेहगांव में 7 मई को, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत केरपानी में 2 मई को, बम्हनी में तीन मई को, रांकई में 4 मई को, घूरपुर में 5 मई को, रामपिपरिया में 6 मई को व बिचुआ में 7 मई को, जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत भामा में दो मई को, बिल्थारी में 3 मई को, कोठिया में 4 मई को, हीरापुर में 5 मई, कौड़िया में 6 मई को व सड़ूमर में 7 मई को और जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत बरहटा में दो मई को, उमरिया में 3 मई को, बेलखेड़ी नर्मदा में 4 मई को, सिवनी बंधा में 5 मई को, बेलखेड़ी शेढ़ में 6 मई को व ठेमी में 7 मई को लगाई जायेगी।
गठित दल आवास सुविधा पखवाड़ा के अंतर्गत ड्यूटी दिनांक को ग्राम पंचायत के ग्रामों में चौपाल का आयोजन करते हुए अपूर्ण आवास एवं लंबित आवास हितग्राहियों की सूची बनाकर आवास अपूर्णता का कारण अंकित करेंगे। आवास पूर्णता में आ रही समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए आवास पूर्णता की संभावित पूर्णता दिनांक एवं पंचनामा जिस पर हितग्राही के भी हस्ताक्षर कराकर प्रस्तुत करेंगे। चौपाल में सेंट्रिग सामग्री उपलब्धता बढ़ाये जाने के लिए उपाय किये जावे। चौपाल में आवास निर्माण एवं सेंट्रिग से संबंधित ठेकेदारों को भी आमंत्रित किया जावे। इस चौपाल में बेहतर परिणामों के लिए संबंधित राजस्व अधिकारी (एसडीएम/ तहसीलदार) एवं थाना प्रभारियों से भी समन्वय स्थापित कर टीम के रूप में सभी जगह भ्रमण करेंगे। हितग्राहियों को शीघ्र आवास पूर्ण करने एवं आवास प्लस के नवीन में चयनित होने वाले हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं प्रेरित करने के लिए राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभावशील किया है।