Khabar Live 24 – Hindi News Portal

आयुष विभाग द्वारा 228 बच्चों को नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन

 

नरसिंहपुर. आयुष विभाग द्वारा जिले के दो आयुष ग्रामों कठौतिया एवं झामर में सोमवार को पुष्य नक्षत्र पर 16 वर्ष तक के 228 बच्चों को स्वर्ण प्राशन का नि:शुल्क सेवन कराया गया। इनमें से कठौतिया में 125 एवं झामर में 103 बच्चें लाभांवित हुये। साथ ही बच्चे के स्वास्थ्य की प्रगति संबंधी एक रिपोर्ट कार्ड भी बनाया गया, जिसमें उसके शारीरिक विकास को प्रत्येक माह दर्ज किया जायेगा।

जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि स्वर्ण प्राशन बच्चों के संपूर्ण शारीरिक व बौद्धिक विकास, एकाग्रता को बढ़ाने में सहायक है। साथ ही बच्चों को बार-बार होने वाले संक्रमण सर्दी, बुखार से सुरक्षित रखता है। यह बच्चों की पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है, जिससे पेट संबंधी रोग नहीं होते। स्वर्ण प्राशन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह शुद्ध स्वर्ण के साथ गाय के घी, शहद, ब्राह्मी, बचा, शंखपुष्पी जैसी औषधियों से निर्मित होता है। बच्चे को 6 माह में स्वर्ण प्राशन की 6 खुराक अनिवार्य रूप से पिलाना विशेष लाभदायक होता है।