नरसिंहपुर/गाडरवारा। बारिश के बाद नदियों के जल स्तर में हो रहे बदलाव और बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन के साथ मिलकर एनटीपीसी गाडरवारा काम कर रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को एनटीपीसी ने लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई हैं।
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी निखिल स्वामी ने बताया कि गाडरवारा तहसील की प्रमुख नदियों में वर्षा के दौरान बाढ़ आने की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए राहत व बचाव कार्य करने में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम सृष्टि देशमुख को 100 लाइफ जैकेट प्रदान की गईं हैं। एनटीपीसी के इस सेवा कार्य की एसडीएम ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इन जैकेट्स से बाढ़ पीड़ितों को बचाने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग की श्रीमती प्रेमलता के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विदित हो कि पिछले वर्ष भी आयी बाढ़ में एनटीपीसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभागे हुए प्रशासन के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में हिस्सा लिया था।