सिवनी : बाघ के हमले से 12 बर्षीय बालक की मौत, जिले में दस दिन में बाघ ने किया दूसरा शिकार

0

सिवनी। मंगलवार को मवेशियों को जंगल में चराने गए एक 12 बर्षीय बालक पर बाघ ने हमला किया तथा उसे घसीट कर जंगल में ले गया। जंगल में तलाश के दौरान परिजनों को बालक का शव केवलारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत खैरी जंगल के कम्पाटमेंट क्र.728 में  मिला। जिसके शरीर का कुछ हिस्सा बाघ ने खा लिया। परिजनों के शोर करने पर बाघ शव को छोड़कर जंगल के अंदर भाग खड़ा हुआ। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खैरी गांव से करीब एक किमी दूर जंगल से लगे खेत में भैंस लेकर गए 12 वर्षीय बालक आदित्य कुमार पिता राजकुमार भगत पर बाघ ने हमला किया तथा उसे घसीट कर जंगल में ले गया। खेत के पास मौजूद तालाब में मवेशियों को पानी पिलाने लेकर पहुंचे बालक आदित्य पर यहां मौजूद बाघ ने हमला कर दिया। मृतक को दबोचकर बाघ उगली बीट के कंपाटमेंट क्र. 728 में ले गया, जहां शव का कुछ हिस्सा बाघ ने खा लिया। दोपहर करीब 3 बजे घटना की सूचना वन विकास निगम-बरघाट प्रोजेक्ट को दी गई, जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा व पीएम की कार्रवाई शुरू की गई।

बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम कोपीझोला में दस दिन पहले भी बाघ ने एक महिला हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी, महिला जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। दस दिन में बाघ के हमले से यह दुसरी मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat