सिवनी: बाघ के हमले से जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला की मौत

0

सिवनी। शुक्रवार की दोपहर जंगल में लकड़ी बीनने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम कोपीझोला में 18 दिसंबर शुक्रवार को लकड़ी बटोरने गई महिला पर बाघ ने हमला बोल दिया। जंगल में साथ में गई अन्य महिलाओं ने जैसे ही देखा की बाघ ने उनकी साथी पर हमला बोल दिया है तो उन्होनें शोर मचा दिया जिससे बाघ शोर सुनकर महिला के शव को छोड़कर वहां से भाग गया।
बरघाट रेंजर ने बताया कि मृतका की पहचान सोनवती पति मंगल सिंह भलावी उम्र 40 बर्ष कोपीझोला गांव निवासी के रूप में हुई है। सोनवती गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में जलाउ लकड़ी एकत्रित करने गई थी। दोपहर करीब 3 बजे झाड़ियों के बीच मौजूद बाघ ने महिला पर हमला कर दबोच लिया। अन्य महिलाओं ने शोरगुल के बाद बाघ ने महिला सोनवती को मौके पर ही छोड़ दिया, लेकिन तब तक सोनवती की मौके पर मौत हो गई। वन अमले ने महिला की का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat