Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बीएसी,जनशिक्षक की सूची 6 माह बाद भी जारी नहीं

नरसिंहपुर। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया लेकिन छः माह बीत जाने के बाद भी बीएसी और जनशिक्षकों की सूची जिला शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर के समक्ष नहीं रखी गई। जिले के सभी छह ब्लॉकों और 54 जनशिक्षा केंद्रों में ब्लॉक अकादमिक को-ऑर्डिनेटर यानी बीएसी और जनशिक्षकों की नियुक्ति छह माह बाद भी नहीं हो सकी है। हालांकि खबर लाइव 24 द्वारा उठाए गए इस मामले के बाद हरकत में आया जिला शिक्षा विभाग अब काउंसिलिंग में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट सोमवार-मंगलवार तक कलेक्टर के समक्ष पेश करने की बात कर रहा है।
जिले में प्राथमिक स्तर पर कक्षा एक से आठ तक शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू संचालन, अध्ययन.अध्यापन पर निगरानी रखने के लिए सभी छह विकाखंडों में पांच.पांच के मान से 30 ब्लॉक अकादमिक को.ऑर्डिनेटर और 54 जनशिक्षा केंद्रों में दो.दो के मान से 108 जनशिक्षकों की नियुक्ति के लिए दिसंबर 2019 में जिले के इच्छुक शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई थी। इसमें चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के पहले तत्कालीन कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सूची के सत्यापन का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा था। चयनित उम्मीदवारों के वैरिफिकेशन का काम इतना लंबा खिंचा कि जनवरी.फरवरी का महीना बीत गया लेकिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी। मार्च की 22 तारीख से लॉकडाउन की घोषणा होते ही ये सूची अधर में लटक गई। और अब लाॅक डाउन   के बाद   नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद भी यह सूची जिला शिक्षा विभाग में ही अटकी हुई है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की सूची का वैरिफिकेशनहो चुका है। इन नामों की सूची को अगले सप्ताह सोमवार-मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष पेश कर देंगे। उनके निर्देश पर ही इसका प्रकाशन किया जाएगा।