साकेतधाम के बहरूपिया बाबा धर्मेन्द्रदास पर धारा 376, 354 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज
नरसिंहपुर। लोगों को बरगलाने वाला नांदिया-बिलहरा गांव का बहुरूपिया बाबा व कथित साकेत धाम के संचालक धर्मेंद्र दास पर सुआतला थाने में 376, 354 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। 2 किलो गांजा के साथ पकड़ाये बाबा को पहले ही पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। महिलाओं के अश्लील वीडियो व दुष्कर्म को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी।
क्या है मामला-
साकेत धाम का धर्मेंद्र दास दुबे खुद को हनुमान का अवतार कहता था। हर मंगलवार.शनिवार को ये अपना दरबार सजाकर नौटंकी से लोगों को बरगलाता था। सूत्रों के अनुसार ये बाबा पत्नी को वशीकरण करने के मामले में ज्यादा दिलचस्पी लेता था। फरियादी पति को ताबीज और खास तरह का प्रसाद देकर उसे भ्रमित करता था। दर्जनों ऐसे मामले हैं जिसमें इसने कई परिवारों में भ्रम के हालात पैदा किए। मंगलवार.शनिवार को ये खुद को भगवान हनुमान के रूप में पेश करता था। जो व्यक्ति पांच मंगलवार या शनिवार को लगातार इसके दरबार में दस्तक देते थे, खास तरह का प्रसाद बाबा द्वारा भक्त को दिया जाता था, जिससे भक्त सोचने.समझने की शक्ति खत्म कर देता था।
ढोंगी को लेकर पुलिस के पास एक ऐसा वीडियो पहुंचा था जिसे देखकर अधिकारियों समेत साकेतधाम में पहुंचे भक्तों तक के होश उड़े हुए थे। इस वीडियो में धर्मेंद्रदास की अय्याशियों के दर्जनों सबूत थे। इस वीडियो में धर्मेंद्रदास कई महिलाओं के साथ रंगरलियां मनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आश्रम में इसने सुविधाओं से भरपूर एक गुप्त कमरा बना रखा है, जिसमें ये महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करता था।