नरसिंहपुर। ऊटपटांग तांत्रिक क्रिया कर लोगों को बरगलाने वाला नांदिया-बिलहरा गांव का बहुरूपिया बाबा व कथित साकेत धाम का संचालक धर्मेंद्र दास असलियत में गांजा बेचता था। पुलिस को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को सुआतला पुलिस ने इसके ठिकाने पर दबिश देकर दो किलो गांजा बरामद किया। आरोपित बाबा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से इसे जेल भेज दिया गया है। बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायतें भी सामने आईं हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
मंगलवार को सुआतला थानांतर्गत नांदिया-बिलहरा गांव में साकेत धाम चलाने वाला ढोंगी धर्मेंद्र दास को पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये ढोंगी लंबे समय से तांत्रिक क्रिया की आड़ में गांजा बेचने का काम कर रहा था। लंबे समय से इसकी श्ािकायतें मिल रहीं थीं। मंगलवार को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि बहुरूपिया बाबा के तथाकथित साकेत धाम में बड़ी मात्रा में गांजा बिकने के लिए आया है। इसके बाद सुआतला पुलिस ने दोपहर दबिश देकर धर्मेंद्र दास को गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब बाबा के सबसे करीबी चेले-चपाटियों की तलाश में है। इनकी धरपकड़ के बाद संभव है कि नया खुलासा हो सके।
खुद को हनुमान का अवतार कहता था बहुरूपिया
साकेत धाम को धर्मेंद्र दास दुबे खुद को हनुमान का अवतार कहता था। हर मंगलवार-शनिवार को ये अपना दरबार सजाकर नौटंकी से लोगों को बरगलाता था। सूत्रों के अनुसार ये बाबा पत्नी को वशीकरण करने के मामले में ज्यादा दिलचस्पी लेता था। फरियादी पति को ताबीज और खास तरह का प्रसाद देकर उसे भ्रमित करता था। दर्जनों ऐसे मामले हैं जिसमें इसने कई परिवारों में भ्रम के हालात पैदा किए। मंगलवार-शनिवार को ये खुद को भगवान हनुमान के रूप में पेश करता था। जो व्यक्ति पांच मंगलवार या शनिवार को लगातार इसके दरबार में दस्तक देते थे, उनकी जानकारी इसके चेले-चपाटी धर्मेंद्रदास को देते रहते थे। इसके बाद खास तरह का प्रसाद उस भक्त को दिया जाता था, जो सोचने-समझने की शक्ति खत्म कर देता था।
पुलिस को खास चेलों की तलाश
दो किलो गांजा बेचने की फिराक में गिरफ्तार धर्मेंद्र दास के करीबी चेले चपाटियांे की पुलिस खासतौर से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार केरपानी गांव में सट्टा खिलाने वाले कथित अग्रवाल व्यक्ति के साथ किराना दुकान चलाने वाले को सुआतला पुलिस सरगर्मी से ढूंढ रही है। पुलिस के अनुसार ढोंगी के कृत्यों के बारे में इनके खास चेलों को जानकारी न हो ये फिलहाल संभव नहीं है।
अश्लील कृत्यों को लेकर बढ़ी सरगर्मी
मंगलवार को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार ढोंगी धर्मेंद्र दास के मामले में नया खुलासा एक चैनल पर हुआ। जिसमें कहा गया कि ढोंगी बाबा अपने चेले चपाटियों की मदद से महिलाओं के अश्लील वीडियो बनवाता था। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस जांच की बात कर रही है।