Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बजंरग वार्ड में आयुष विभाग ने वितरित किया त्रिकूटा चूर्ण


नरसिंहपुर। नगर में आयुष विभाग द्वारा जीवन अमृत योजना अंतर्गत लोगों को त्रिकूटा चूर्ण काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को बजंरग वार्ड के पार्षद अस्सु नेमा के मार्गदर्शन में वार्डवासियों को यह काढ़ा वितरित हुआ। आयुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता विजेता साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विजेता साहू ने घर-घर जाकर त्रिकूटा चूर्ण के उपयोग व फायदे बताए। उन्होंने बताया कि इस चूर्ण को एक छोटा चम्मच लेकर तुलसी की 3 या 5 पत्तियां 6 कप पानी में डालकर उबालें और पानी आधा रहने पर दिन में तीन या चार बार घूंट-घूंट कर पीएं। यह त्रिकूटा चूर्ण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार को भी दूर रखता है। वार्ड में अभी तक सोमवार एवं मंगलवार तक 80 परिवारों में आयुष विभाग की टीम ने पैकेट वितरित किए।