Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बरमान: ट्रक में भरे थे 45 से अधिक गोवंश के पशु, ट्रक रोकने की कोशिश में बजरंगियों पर तस्करों ने किया हमला

बरमान। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर डोकरी नाला के पास पशुओं का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें निर्ममतापूर्वक करीब 45 मवेशी भरे थे जिनकी जांच में एक पशु मृत मिला। करेली पुलिस ने मामले में बरमानखुर्द निवासी गुड्डा किरार सहित अन्य के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।
बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक एमएच 40 डीएल 8520 में अवैध रूप से पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना लगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाते हुए लिंगा के पास ट्रक को रूकवाने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और ट्रक के पीछे चल रहीं दो कारों में सवार लोगों ने कार्यकर्ताओं पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन कार्यकर्ताओं ने हौसला नहंी छोड़ा और ट्रक को डोकरी नाला के पास पकड़ने के साथ ही करेली पुलिस को सूचित किया। लेकिन इस दौरान ट्रक में सवार लोग भागने में सफल हो गए। करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ट्रक को जप्त कर लिया गया है और अवैध पशु परिवहन करने वालों की तलाश हो रही है। ट्रक महाराष्ट्र पासिंग होने से पूरी आशंका है कि पशुओं को बूचड़खाने के लिए ले जाया जा रहा होगा। ट्रक को डोकरी नाला के पास जप्त किया गया है लेकिन वह कहां से आ रहा था इसका पता लगाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक के पीछे कार लगी होने एवं उन पर हमला होने की जो बात कही जा रही है उसकी भ्ाी जांच हो रही है।
4 घंटे परेशान रही पुलिस: ट्रक में मिले पशुओं को गोशाला भेजने के लिए पुलिस को करीब 4 घंटे मशक्कत करना पड़ी। थाना प्रभारी ने बताया कि पशुओं को रखने के लिए जिन गोशालाओं से संपर्क किया तो कहा गया कि उनके पास जगह पर्याप्त नहंी है, भूसा आदि की व्यवस्था कम है। जिससे ट्रक में भरकर पशुओं को दिल्हेरी की गोशाला और कुछ पशुओं को बरमान की गोशाला में रखवाया गया।
इनकी रही सक्रियता: अवैध पशु परिवहन मामले में ट्रक को पकड़ने में बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख अमन दुबे, प्रखंड सह संयोजक सचिन सिलावट, नगर संयोजक निखिल अग्रवाल, सह संयोजक सुमित राय, शुभम साहू, अभिषेक पटवा, राजा नाथ, लखन पटेल, जतिन पटेल आदि का योगदान रहा।