बैहर पुलिस ने जब्त की बालाघाट आ रही नकली नोटों की खेप, 4 आरोपी गिरफ्तार

0

बालाघाट।  बैहर थाना पुलिस ने कान्हा पार्क से लगे बम्हनी चौराहे पर दो बाइक सवारों के कब्जे से करीब लाख चौरान्यवे हजार रुपये के एक ही सीरीज के नकली नोट जब्त किए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नकली नोटों के खेप लेकर बालाघाट आने वाले चारो आरोपी डिंडौरी-मंडला जिले के हैं। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस नकली नोट के कारोबार में लिप्त गिरोह पर्दाफाश करने तफ्तीश शुरू कर दी है। बैहर एएसपी श्याम सिह मरावी ने बताया है कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने एक मंडला जिले का रहने वाला है। उसने बताया है कि मंडला जिले से दो हजार रुपये स्केनर व कलर प्रिंटर की मदद से  करीब 247 नकली नोट रुपये एक स्कूटी व बाइक में लेकर अपने तीन साथियों बालाघाट आ रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बम्हनी चौक में घेराबंदी कर पकड़ा है।
पुलिस ने मंडला-डिंडौरी के रास्ते बालाघाट नकली नोट की खेप लेकर आ  रहे युवकों में मनोहर(30) सिंह पिता वीरेंद्र सोनी किसलपुरी,मनोहर (50) सिंह पिता प्रताप सिंह राठौर बिलासर,अमरित (28) पिता सम्मेलाल चांदरानी रैयत तीनों डिंडौरी
निवासी व मुकेश कुमार नंदा (29) पिता स्वर्गीय धनेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat