Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बालाघाट : सामान्य नागरिक बनकर मंत्री ने कोविड सेंटर स्टॉफ को किया कॉल, स्टाफ ने दिया यह जबाब

बालाघाट। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो” कावरे ने 22   की शाम को जिले के समस्त कोविड केयर सेंटर मे ड्यूटी स्टाफ से फोन पर एक सामान्य नागरिक के नाते चर्चा की और वहां पर भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं उपचार के संबंधी में चर्चा की।
मंत्री श्री कावरे ने सर्वप्रथम बूढ़ी अस्पताल के हेल्प डेस्क पर फोन कर वहां उपलब्ध बेड एवं ऑक्सीजन के विषय मे जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने मुलना स्टेडियम, गायखुरी कोविड सेंटर, आई टी आई, परसवाड़ा, लांजी समस्त कोविड सेंटरों में उपस्थित डॉक्टर, नर्स व वार्ड बॉय से बात कर कोविड-पॉजिटिव मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की।
कोविड केयर सेंटर के स्टाफ के लिए मंत्री श्री कावरे जी का यह नंबर नया था। इसकी वजह से कोई उन्हें पहचान नही पाया, लेकिन सभी ने शालीनता से बात कर वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया। मंत्री श्री कावरे ने कोविड केयर सेंटर के स्टाफ से मोबाईल पर चर्चा के करने के बाद कहा कि मैं सभी स्टाफ का अभिनंदन करता हूँ कि वो महामारी के इस काल मे भी पूरे आत्मविश्वास और लगन के साथ अपना कार्य कर रहे है। हम सब मिलकर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे।