बालाघाट: आयुष मंत्री ने गोंगलई कोविड-केयर सेंटर का किया निरीक्षण

0

बालाघाट। राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो” कावरे ने शनिवार को बालाघाट शहर से लगे ग्राम गोंगलई स्थित कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में निर्माणाधीन लगभग 200 बेड के ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय कलेक्टर बालाघाट  दीपक आर्य एवं सहायक कलेक्टर दलीप कुमार उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कोविड-केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की और इस केन्द्र को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री कावरे ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां पर शौचालय की संख्या बढ़ाने, हर कमरे में मरीजों के लिए कूलर लगाने, डाक्टर्स एवं स्टाफ के लिए अच्छे कक्ष एवं आक्सीजन सिलेंडर के भंडारण के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ करने में भले ही दो दिन का विलंब हो जाये, लेकिन उसमें सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रहना चाहिए। जिससे इस केन्द्र के प्रारंभ होने के बाद उसमें भर्ती होने वाले मरीजों एवं उपचार में लगे स्टाफ को किसी तरह की परेशानी न हो।
ऑक्सीजन एवं बेड की कमी से जूझ रहे बालाघाट जिले के लोगों को 200 बेड का ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। गोंगलई के इस कोविड-केयर सेंटर में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कलेक्टर  दीपक आर्य के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  अरूण श्रीवास्तव, सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री भास्कर शिव एवं उपयंत्री नरेन्द्र बोम्परे ने कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई के छात्रावास में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने में अथक परिश्रम किया है। इस कोविड केयर सेंटर के प्रत्येक बेड पर पाईप लाईन से आक्सीजन सप्लाय की व्यवस्था की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat