Khabar Live 24 – Hindi News Portal

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में सुबह साढ़े 9 बजे तक 15.85 फीसदी मतदान हो चुका है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शनिवार को हो रही है। इस चरण में पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की कुल 44 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इनमें कूचबिहार की 9, अलीपुरद्वार की 5, दक्षिण 24 परगना की 11, हावड़ा की 9 और हुगली की 10 सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1,15,81,022 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में कुल 15,940 पोलिंग बूथ हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए कुल 8 चरण में वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे। कहीं कहीं से हंगामे की सूचना आ रही है।