शुक्रवार 26 मार्च तक निपटा लें बैंक के सारे काम, नहीं तो 5 अप्रैल तक करना होगा इंतजार

0

बैंक संबंधी जो भी जरूरी काम हों वो 26 मार्च तक हर हाल में निपटा लें। नहीं तो पांच अप्रैल तक इंतजार करना होगा। वित्त वर्ष 2021 खत्म होने की ओर है।  27 मार्च से लेकर चार अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे। इसलिए अगर आपका बैंक का कोई भी काम बचा है तो उसे इसी सप्ताह निपटा लें। पूरे देश में महीने का दूसरा शनिवार और होली  के त्योहार के कारण 27-29 मार्च से तीन दिन तक बैंक लगातार बंद  रहेंगे।  इस बीच तीन दिन के लिए बैंक खुलेंगे जरूर, लेकिन ग्राहकों से जुड़े कोई काम नहीं होंगे। वित्तीय वर्ष को देखते हुए सिर्फ बैंक के आंतरिक काम ही होंगे। इस दौरान ग्राहकों को प्रवेश की भी अनुमति नहीं होगी।

 
27 मार्च- महीने का आखिरी शनिवार।
28 मार्च- रविवार
29 मार्च- होली की छुट्टी।
30 मार्च- पटना में बैंक का अवकाश रहेगा। बाकी सभी जगहों पर वर्किंग डे होगा।
31 मार्च- वित्त वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी।
1 अप्रैल- अकाउंट के लिए बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल- शनिवार का वर्किंग डे
4 अप्रैल- रविवार

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat