Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बैंक अकाऊँट के अंतिम अंक के अनुसार 5 जून से होगा जनधन खाते के 500 रूपये का भुगतान

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

मंडला। अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार केशरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से महिला जनधन खातों में तीसरे माह की राशि का भुगतान किया जाना है जो 5 जून से वितरित होगी। उन्हांेने बताया कि जिले में महिला पीएमजेडीवाय के कुल 2 लाख 32 हजार खाते हैं। तीसरे माह में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अग्रणी बैंक कार्यालय ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं जिसके तहत् 5 जून को 0 और 1, 6 जून को 2 और 3, 8 जून को 4 और 5, 9 जून को 6 और 7 तथा 10 जून को 8 और 9 अंतिम अंक वाले महिला जनधन खातों के लिए 500 रूपये का भुगतान किया जायेगा।