कोर्ट बनकर मात्र 10 मिनट में पुलिस ने छोड़ दिया चोरी के आरोपी भाजपा नेता बन्ने कबाड़ी को
नरसिंहपुर। बड़े पैमाने पर चोरी का माल खरीदने के आरोप में पिछले 60 दिन से फरार चल रहा भाजपा का वरिष्ठ नेता और कबाड़ी बन्ने खान आखिरकार बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कबाड़ी को जिला मुख्यालय के पास कपूरी रेल गेट से पकड़ा गया है।
नरसिंहपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष कबाड़ व्यवसाई बन्ने खान के गोदामों पर बीती
8 मार्च को आरटीओ और नरसिंहपुर पुलिस की छापामारी में बड़े पैमाने पर खरीदा गया चोरी का सामान जब्त किया गया था। जब्त सामान की कीमत आधा करोड़ से अधिक आंकी गई थी। इस छापामारी की घटना के बाद से आरोपी भाजपा नेता बन्ने खान फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
कोर्ट बनकर मात्र 10 मिनट में पुलिस ने छोड़ दिया चोरी के आरोपी भाजपा नेता बन्ने कबाड़ी को
ये-ये सामान हुआ था जब्त
एनएच 26 समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित बन्ने खान के गोदामों पर नरसिंहपुर आरटीओ और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई में चोरी का खरीदा हुआ लाखों रुपए का सामान बरामद किया था। वहीं दूसरी ओर बिना पंजीयन निरस्त कर बकाया वाली चार पहिया वाहन और कुछ अन्य राज्यों के वाहनों की भी जब्ती हुई थी। इसके आलावा एक ट्रैक्टर, ट्राल, मिनी ट्रक ,गुजरात की एक कार ,जिप्सी इत्यादि वाहन बरामद किए गए थे।
कटी हालत में मिलीं थी गाड़ियां
आरटीओ व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की कई गाड़ियां कटी हालात में मिलीं थी। जिनका विनष्टीकरण कर उन्हें अलग-अलग टुकड़ों में बाँट दिया गया था। प्रशासन ने चेचिस-वाड़ियाँ – इंजन बड़ी संख्या में प्रशासन ने बरामद किए।
बिजली विभाग के थ्री फेस लाइन के केवल भी भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस ने बरामद किए थे। तब आशंका जताई गई थी कि कबाड़ी का संपर्क अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह से हो सकता है।