Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बन्ने के कबाड़ में इंजीनियर ने पहचाने बिजली विभाग के नए तार-मीटर, जबलपुर भेज रहे रिपोर्ट

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

नरसिंहपुर। चोरी के आरोपी वरिष्ठ भाजपा नेता बन्ने खान कबाड़ी के कबाड़ख़ाने में शुक्रवार को बिजली विभाग के सहायक इंजीनियर ने जाकर पड़ताल की। यहाँ उन्हें बिजली विभाग के नए तार और मीटर बरामद हुए हैं। ये जांच उन्होंने पुलिस द्वारा लिखे गए पत्र के बाद की है। मामले की रिपोर्ट शनिवार को जबलपुर शक्तिभवन में बैठे अधिकारियों को सब्मिट की जा रही है।
बन्ने कबाड़ी के बाइपास स्थित कबाड़ख़ाने में शुक्रवार को पहुंचे जांच अधिकारी सहायक इंजीनियर प्रसून शर्मा को यहाँ नए तार के बण्डल और विद्युत मीटर मिले हैं। हालांकि उन्हें इस कबाड़ख़ाने से नरसिंहपुर के झिरना स्थित कार्यालय से चोरी गए लाखों रुपए के कंडक्टर नहीं मिल पाए हैं। प्रसून शर्मा ने यहाँ से बरामद बिजली उपकरणों की सूची बनाकर अधीक्षण यंत्री कार्यालय को सब्मिट कर दी है। शनिवार को नरसिंहपुर से ये रिपोर्ट जबलपुर शक्तिभवन में बैठे उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

किस स्टोर से खरीदा या कांट्रेक्टर ने बेचा, होगी जांच

जांच अधिकारी प्रसून शर्मा ने बताया कि नए बिजली के तार विद्युत मंडल के किस स्टोर से बेचे गए हैं। क्या इसमें कोई बिजलीकर्मी शामिल है या फिर इसे किसी कांट्रेक्टर ने कबाड़ी को बेचा है, इसकी पड़ताल जबलपुर के अधिकारी करेंगे। इसके बाद ही तय ही आगे की कार्रवाई करना संभव हो सकेगा।

बन्ने ने अब तक पेश नहीं किये बिल

गौर करने वाली बात है कि चोरी के आरोपी भाजपा नेता बन्ने कबाड़ी को पुलिस ने बिल पेश करने के नाम पर छोड़ा था, लेकिन चार दिन बाद भी कबाड़ी ने कोई बिल पेश नहीं किये हैं। इससे समझ आ रहा है कि मामले में पुलिस लीपापोती करने की फिराक में है।