Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बांसखेड़ा हाई स्कूल में स्कूली बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण

गाडरवारा। 15-18 आयु समूह के किशोर बालक बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल बांसखेड़ा में दर्ज सभी 88 बच्चों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।
बांसखेड़ा हाई स्कूल में सुबह से ही वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियां कर ली गई थी। संस्था के प्राचार्य वेणी शंकर पटेल, शिक्षक लतीफ़ खान मंसूरी, कमलेश विश्वकर्मा, मनीष सोनी, मीनाक्षी कोरी, अभिषेक शर्मा, कमलेश कुमार दुबे, शादिक अली के द्वारा अभिभावकों के साथ स्कूली बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें टीका की जानकारी दी गई ।
स्वास्थ विभाग से एएनएम माया वर्मा ने बच्चों को कोविड का पहला टीका लगाया। इस कार्य मे वैरीफायर अर्चना वैष्णव , कम्प्यूटर आपरेटर घनश्याम सिंह राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुनीता तिवारी, ,सहायिका प्रभा मेहरा, रामकली राठौर, आशा कार्यकर्ता कृष्णा अहिरवार, का सहयोग सराहनीय रहा। वैक्सीनेशन के दौरान डा सीमा वर्मा ने बच्चों को आवश्यक सावधानियां वरतने के निर्देश दिए।