नरसिंहपुर। रानी अवन्ती बाई लोधी सागर, बरगी बाँध के आज 7 गेट खोले जायेंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरगी बांध में जलस्तर 17 सितम्बर शाम 5 बजे तक 422.55 मीटर हो गया है। वर्तमान में कैचमेँट एरिया मे 8.40 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। 18 सितम्बर प्रातः काल तक बाँध का जलस्तर एफआरएल के ऊपर जा सकता है।अतः वर्षा की आवक को देखते हुए आज शाम बरगी बाँध के 7 गेट खोले जायेंगे ।जिससे गेट से 546 घन मीटर/ सेकण्ड की दर से पानी नर्मदा नदी मे छोड़ा जाएगा। इस कारण तटीय इलाकों मे 3 से 4 फुट तक जल स्तर बढ़ जाएगा। इस संबंध में बरगी बांध के यंत्री एके सूरे ने नर्मदा नदी के तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की लोगों से अपील की है।