नरसिंहपुर: पारे की उछाल, ठंड में गिरावट लेकिन रिमझिम-झमाझम बारिश ने बढ़ाई किसानाें में चिंता की लकीरें
नरसिंहपुर।शीतलहर से जैसे-तैसे उबरकर किसानों को लगा कि वे अब अपने खेतीबाड़ी के काम को संभाल लेंगे, लेकिन शनिवार को रिमझिम-झमाझम बारिश ने उनकी उम्मीदों को झटका दे दिया। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उकेरकर रख दीं। पिछले एक पखवाड़े से बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते जहां रबी मौसम की फसलाें को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है। वहीं विभिन्न कीट-व्याधियाें से फसलें ग्रसित हैं। सर्दी के कारण आम जनजीवन भी काफी प्रभावित बना हुआ है। दो दिन पूर्व ही तेज धूप निकलने के बाद जैसे-तैसे सर्दी से राहत मिली ही थी कि शनिवार की अचानक सुबह एवं शाम के समय हुई बारिश के कारण मौसम में एक बाद जहां ठंडक आ गई है, वहीं फसलाें के नुकसान होने की आशंका पैदा हो गई है। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रहीं हैं। चना, बटरी, मसूर, आैर अरहर के लिए निश्चित तौर पर यह बारिश परेशानी का कारण बनेगी।किसानों के अनुसार चना में डाली जा रही दवा के घुलने से वह बेअसर हो गई है। नौबत दोबारा इसे फसल में डालने की बनेगी, जो कि आर्थिक नुकसान वाली है।इसी तरह गुड़ उत्पादक भी इस बारिश से परेशान हैं। आए दिन बेमौसम बारिश-ओला गिरने से कुल्हौर ठीक से चल नहीं पा रहे हैं। ईंधन के गीला होने से इन्हें शुरू करना किसानों के लिए परेशानी भरा है।शनिवार को नरसिंहपुर, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, साईंखेड़ा, चीचली, करेली आदि जगहों पर कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। दोपहर को रिमझिम बारिश का कुछ चंद मिनटों तक चला, लेकिन शाम होते-होते करीब 10-15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई।
पारे में उछाल, ठंड घटी: जिले में शीतलहर का प्रकोप झेल चुके लोगों को पिछले तीन-चार दिन से राहत मिली है। खिली धूप और पारे में उछाल के कारण ठंड का प्रकोप घट गया है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दो दिन पहले की तुलना में चार डिसे अधिक था। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि शुक्रवार को यही तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के बीच था। शनिवार को हवाएं 9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती रहीं। आर्द्रता 77 फीसदी दर्ज की गई। दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक बादलों के छाने व बरसने से मौसम में ठंडक महसूस की गई। हालांकि कुछ जगहों पर इस अनचाही बारिश से अरहर की कटाई करने वाले किसानों की परेशानियां खड़ी हो गईं हैं। गुड़ भटि्टयों का काम भी प्रभावित हुआ है।
शहरी क्षेत्र में कई जगह भरा पानी, कीचड़: बेमौसम हुई बारिश से शहरी क्षेत्र में भी कई जगह पानी का भराव हो गया। जिला मुख्यालय के कामथ वार्ड अंतर्गत यादव कालोनी, प्रताप नगर, धनारे कालोनी की आंतरिक गलियों, स्टेशनगंज की कालोनियाें, सुभाष वार्ड आदि जगहों पर कीचड़ से लोगों की परेशानियां बढ़ गईं।